Followers

Sunday, August 29, 2010

इमोशनल अत्याचार या सेक्स अत्याचार.......




पिछले कई दिनों से बहुत लोगों से एक कार्यक्रम के बारे में सुन रहा हूँ मैं....कुछ दिनों पहले उसी कार्यक्रम को देखने का अवसर भी प्राप्त हुआ मुझे....इसे देखने के बाद एक अजीब सी विडम्बना थी मेंरे अंदर.


मोटे अक्षरों में,मैं सोचा रहा था कि क्या है ये बकवास,जहाँ कुछ भी होता हुआ नज़र आ रहा है,लड़का लड़की में कहीं कोई मान मर्यादा ही नही रही है,जहा सिर्फ और सिर्फ अश्लील हरकतें दिख रही है


वैसे आज कल जिसे देखो बिंदास टी.वी पर प्रसारित कार्यक्रम इमोशनल अत्याचार का दीवाना बना हुआ है विशेषकर युवा वर्गजो कि खुद ही इस कार्यक्रम का केंद्र भी हैं. क्या यह कार्यक्रम सच में किसी पर हुए इमोशनल अत्याचार को दिखाता है किसी भी दृष्टि कोण से देखकर ऐसा तो नजर बिल्कुल नही आताइसे देख कर तो यही लगता है कि यह केवल सेक्स की बात ही दर्शको को दिखाता है. हर एपिसोड में एक लड़का और और लड़की केवल किस करते या सेक्स की बातें ही करते नजर आते हैं. भावानाएँ तो कही भी नजर नही आती हैं 


क्या आज के युवा इतने बेवकूफ हैं कि एक दो बार मिली किसी भी लड़की या लड़के से बस सेक्स के बारें में ही बात करते हैं. और कोई भी लड़का किसी भी लड़की से 4-5 तमाचे खाने के बाद भी हँसता रहता हैक्या सच में ऐसा होता है ?  
 हम क्या दिखा रहे हैं टी वी पर युवाओं कोअगर यही दिखाना है तो इसका नाम बदल देना चाहिए. कम से कम इमोशन के नाम पर सेक्स कि बाते तो नही देखने को मिलेगीऔर अगर यह कार्यक्रम इसी नाम से दिखाना है तो चैनेल पर कम से कम इसके प्रसारण का समय तो बदल ही देना चाहिए.

देर रात इसे दिखा सकते है कम से कम किशोर बच्चे तो इसे देखने से बचेगेक्योंकि  कार्यक्रम के निर्माता का कहना है कि आज के युवा बहुत ही प्रैक्टिकल व पाजिटिव हैं  उनको अपनी किसी भी भावना को दिखाने में किसी भी तरह की कोई शर्म नही आती. और उन्हें सच कहने में किसी भी प्रकार की कोई शर्म नही आती है?


''इमोशनल अत्याचार'' का सीजन टू आरम्भ हो चुका है और पहले ही एपिसोड के बाद इस चैनेल की लोकप्रियता और भी बढ गयी है.क्या यह सब केवल अपने चैनेल की लोकप्रियता बढाने के लिए ही है.  

कार्यक्रम के होस्ट प्रवेश राना व लडकियों के बीच भी कुछ ऐसी बाते होती हैं जिन्हें अनजान लोग आपस में शायद नही कर सकते हैं.लडकियां भी ऐसी-ऐसी बाते व गाली देती हैं जिन को छिपाने के लिए बीप की बार बार आवाजे आती हैं.    
क्या यह सच में  यह इमोशनल अत्याचार है या  सेक्स अत्याचार.

17 comments:

neharsi said...

goood thought but show is showw.....

Anoop Aakash Verma said...

एक अच्छा विषय उठाया है आपने....शुभकामनायें..
बहुत-बहुत साधुवाद !!

Amalendu Upadhyaya said...

Sahee baat kahee hai apne.Emotios ke beech me Sex kahan se aaya? Sex ek part ho sakta hai lekin badhyta nahee.

Unknown said...

I agree boss, but the problem is whom to blame and whom to spare. Every channel is guilty. I suggest you read http://track2media.blogspot.com/search?q=it+is+tv+stupid

Neerzari said...

Beautiful description of your thoughts...:-)

Unknown said...

Now, let me point out why this happening to us. It's not the culture, program, producers.. it's us. We have given TRP to those programs that shows people like to see all this. let's analyze this problem in two sections.. town n village. Village people doesn't even know about the program so they are not to be blamed but town people. they learn emotions from following sources

1. Movies
Bad movies play on our emotional weaknesses, but great ones can move us beyond these clichés or show us their limitations. But you can’t look to bollywood for that kind of movie.Exceptions are there but still LOVE,SEX AUR DHOKA sells ( in a huge margin ). We want to see emotional less love, action , sense less stories. Why even old town people dance on item songs which is shameful for our indian culture

2. American Culture
Because america is the most idealistic culture ever existed in the human history. it was founded on democratic decision making, individual rights, personal fullfillment and free expressions ( or else it say so ) but along with the positive qualities it comes with a huge bag of negative ones. Emotion-less talks, stupid behaviours, JO DIKHTA HAI WO BIKTA HAI behaviour, no love, relations only instant actions, drama so called entertainment is being enforced to our society.

3. Generation Gap
you might have heard this term from stupid brats or rich kids... that it's a generation gap and people want to see some change in their life. They think the culture n traditions are orthodox and need to be adpated for the new needs of youth. It had happened earlier and it will happen as the law of nature. People need to understand the change.

but in last, I would like to critic my culture too...

Our culture trains people in consumption, with objects just being the tip of the iceberg. The trivial part is buying things – cars, clothing, computers; the important part is buying values and emotions. We are trained from birth to mimic, to imitate, to take our feelings, ideas, beliefs, and meanings from outside ourselves. When you do that long enough you forget what you really need and want and feel.

अनुराग मुस्कान said...

...जिसको पंसद नहीं, वो ना देखे..। टीवी कुछ भी जबरन नहीं दिखा सकता।

Prashant said...

ये शो दिल्ली और मुंबई के उस युवा वर्ग कि सोच और चर्या को दर्शाता है .. जो माध्यम वर्ग में होकर उच्च वर्ग के भौंडेपन एवं कुलासीनता के मोहपाश में बंधा हुआ है.. ज्यादातर भाड़े के टट्टुओं को बुला, स्क्रिप्ट पकड़ा कर.. गलियाँ और सेक्स से सराबोर नाटक परोसा जाता है .. मै अनुरागजी की बात से शत प्रतिशत सहमत हूँ कि ये कार्यक्रम ज़बरदस्ती तो दिखाया नहीं जाता है किसी को.. लेकिन इस तरह के वाहियात कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का जनजागरण , केवल इस तरह की चर्चाओं और विरोध से ही हो सकता है ..

SSJ said...

The program already created a drama is made. Truly I did not see anything. This show is really talking about sex like it thick prominence. Is to show it on channels, then all the way but it is something wrong So take it like a Movie can look but want to show that co-it, do not really see it.

मोहक शर्मा said...

i do agree with you sumit...

मोहक शर्मा said...

आप सभी के कमेंट्स के लिए धन्यवाद...बस एक छोटी सी कोशिश है मेरी..आज के समय में गलत रस्ते पर चल रहे यूथ को सही राह दिखाने की....
आप सभी से हमेशा सहयोग चाहूँगा....
आप सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा,ऐसा विश्वास है मेरा......धन्यवाद.....

Anonymous said...

its truth, i was really impressed with u

Bhupendra singh sonu said...

bilkul sahi kaha hai..par vises chinta ka visay nhi hai jaise sas bhu se log thak gaye usi tarah se log isase bhi thak jayengey....

Hitesh Tulaskar said...

sir maine blog padha.........bahoot achha likha aapne,EA ki aapne dhajjiya uda di hain. jo log apne bhartiya sanskruti ko tabah karna chahte hain unke mooh par ye tamacha hain. im sure after reding this blog bahoot logo ka mat parivatan ho jayega. hame apne goverment tak ye baat pahuchani hogi........aur logo is show ke khilaph jama hona hoga

Anonymous said...

मोहक जी...आप ने जो इमोशनल अत्याचार की बात कही...जिसमे इमोशन से ज्यादा सेक्स को महत्व दिया जाता है..जो आप ने बिलकुल सही कहा..पर क्या आप को नही लगता की कही न कही..इसके पीछे युवा वर्ग भी जिम्मेदार है..आज आप किसी भी कालेज में चले जाइये..हमारे आज के युवा वर्ग के मुहं पर...इमोशनल अत्याचार या फिर mtv "इस्प्लीट विला" जैसे शो के..ऊपर काफी गहन चर्चा होती है..जिसे आज के युवा वर्ग देखकर अपनी आधुनिकता और वेस्टर्न कल्चर पे पारंगत होना समझते है..जिन्हें गाली गलौज और सेक्स की बाते पसंद आती है...और TRP आप खुद ही देखते है..इसी का फायदा उठा रहे है आज के चैनल्स वाले..उन्हें भी पता है,,,आज की TRP बुढो में नही युवा वर्गों में बस्ती है....शायद पहले हमे अपने समाज और अपने आप को बदलने की जरूरत है..जो ऐसे शो का विरोध करे...?

Deeapk Dubey "सोच हमारी आप की " said...

मोहक जी...आप ने जो इमोशनल अत्याचार की बात कही...जिसमे इमोशन से ज्यादा सेक्स को महत्व दिया जाता है..जो आप ने बिलकुल सही कहा..पर क्या आप को नही लगता की कही न कही..इसके पीछे युवा वर्ग भी जिम्मेदार है..आज आप किसी भी कालेज में चले जाइये..हमारे आज के युवा वर्ग के मुहं पर...इमोशनल अत्याचार या फिर mtv "इस्प्लीट विला" जैसे शो के..ऊपर काफी गहन चर्चा होती है..जिसे आज के युवा वर्ग देखकर अपनी आधुनिकता और वेस्टर्न कल्चर पे पारंगत होना समझते है..जिन्हें गाली गलौज और सेक्स की बाते पसंद आती है...और TRP आप खुद ही देखते है..इसी का फायदा उठा रहे है आज के चैनल्स वाले..उन्हें भी पता है,,,आज की TRP बुढो में नही युवा वर्गों में बस्ती है....शायद पहले हमे अपने समाज और अपने आप को बदलने की जरूरत है..जो ऐसे शो का विरोध करे...?

deepak dubey said...

मोहक जी...आप ने जो इमोशनल अत्याचार की बात कही...जिसमे इमोशन से ज्यादा सेक्स को महत्व दिया जाता है..जो आप ने बिलकुल सही कहा..पर क्या आप को नही लगता की कही न कही..इसके पीछे युवा वर्ग भी जिम्मेदार है..आज आप किसी भी कालेज में चले जाइये..हमारे आज के युवा वर्ग के मुहं पर...इमोशनल अत्याचार या फिर mtv "इस्प्लीट विला" जैसे शो के..ऊपर काफी गहन चर्चा होती है..जिसे आज के युवा वर्ग देखकर अपनी आधुनिकता और वेस्टर्न कल्चर पे पारंगत होना समझते है..जिन्हें गाली गलौज और सेक्स की बाते पसंद आती है...और TRP आप खुद ही देखते है..इसी का फायदा उठा रहे है आज के चैनल्स वाले..उन्हें भी पता है,,,आज की TRP बुढो में नही युवा वर्गों में बस्ती है....शायद पहले हमे अपने समाज और अपने आप को बदलने की जरूरत है..जो ऐसे शो का विरोध करे...?